जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) में आयोजित 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेन अंतर विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 के चौथे दिन दर्शकों ने रोमांचक और हाई स्कोरिंग मुकाबलों का आनंद लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ऋषभ गर्ग, एसपी (ग्रामीण) जमशेदपुर और कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता रूपा रानी तिर्की, डीएसओ पूर्वी सिंहभूम की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उत्साहवर्धन किया। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और पंजाब नेशनल बैंक के बीच हुआ, जिसमें यूसुफ अफ्फान दो गोल और गुरजिंदर सिंह के दो गोल की मदद से पीएसपीबी ने कड़ी चुनौती के बाद 4-3 से जीत दर्ज की। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए सीएजी को 5-2 से मात दी। वहीं, पंजाब एंड सिंध बैंक ने ...