लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- पढुआ थाना इलाके के ढखेरवा नहर पुल से छलांग लगाने वाली दोनों किशोरियों में से एक का शव रविवार को नहर से बरामद कर लिया गया। शव घटना स्थल से करीब चार किलोमीटर दूर लौखनिया गांव के पास नहर से निकाला गया। दूसरी किशोरी की तलाश अभी जारी है। गुरुवार को पढुआ के चंदैयापुर और सिंगाही के बथुआ टांडा निवासी आपस में रिस्तेदार दो बहनें ढखेरवा पुल से एक साथ शारदा नहर में कूद गईं थी। कई दिन की तलाश के बाद रविवार को चंदैय्यापुर निवासी किशोरी का शव बरामद किया गया। परिजन नहर के आसपास शव की तलाश में लगे हुए हैं, साथ ही फ्लड पीएसी भी शव की तलाश में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...