पटना, मई 2 -- जैन समाज की ओर से श्रीपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, कदमकुआं सहित मीठापुर, मुरादपुर, कमलदह और अन्य जैन मंदिरों में जैन धर्म के चौथे तीर्थंकर भगवान अभिनंदननाथ का गर्भ और मोक्ष कल्याणक भक्ति और श्रद्धा से मनाया गया। जैन समाज के एमपी जैन ने बताया कि मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान अभिनंदन नाथ की पूजा की और उनके जीवन एवं उपदेशों को याद किया। भगवान के गर्भ और मोक्ष कल्याणक के मौके पर अभिषेक, शांतिधारा और पूजा के बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। कदमकुआं स्थित जैन मंदिर में अभिषेक व पूजा जिनेश जैन एवं अन्य की ओर से किया गया। मौके पर बिहार राज्य दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मानद मंत्री पराग जैन ने बताया कि चौथे तीर्थंकर के गर्भ एवं मोक्ष कल्याणक के अवसर पर कमलदह दिगम्बर जैन मंदिर में शांतिधारा एवं मंगल आरती सोनू जैन एवं अन्य श्रधालुओं...