भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता चतुर्थ चरण में अंगीभूत हुए कॉलेजों के जिन कर्मियों के मामले में बुधवार को सिंडिकेट हॉल में उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता कमेटी के संयोजक और विवि के वरीय शिक्षक डॉ. सीपी सिंह ने की। इस दौरान कमेटी ने चतुर्थ चरण में अंगीभूत हुए कॉलजों के जिन कर्मियों को वर्ष 2023 में हटाया गया था। उनसे जुड़ी फाइल मांगी गई। साथ ही लीगल सेक्शन से उनसे जुड़े कोर्ट आदेश सहित अन्य दस्तावेज की मांग की गई। निर्णय लिया गया कि 58 कर्मियों के मामले में कोर्ट के आदेश को लेकर अगली बैठक में जरूरी विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा। हाईकोर्ट गए कर्मियों के पक्ष में फैसला आया है। टीएमबीयू में कर्मियों को यह कहकर हटाया गया था कि उनकी सेवा नियमों के तहत नहीं है। कोर्ट के फैसले के बाद कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने समीक...