जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर।बिरसानगर में 10 लाख 25 हजार रुपये और मोबाइल लूट मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी और मोबाइल बरामदगी के बाद पुलिस अब चौथे आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। सूरज कांरवा के आत्मसमर्पण और उसके घर से 60 हजार का मोबाइल मिलने के बाद जांच और तेज कर दी गई है। अजय सिंह उर्फ मोटा की गिरफ्तारी प्राथमिकता पुलिस के अनुसार, फरार चौथा आरोपी अजय सिंह उर्फ मोटा, जो मूल रूप से हरियाणा का निवासी है और वर्तमान में सरायकेला क्षेत्र में रह रहा है, घटना का एक महत्वपूर्ण सहभागी बताया जा रहा है। उसकी भूमिका लूट की योजना और पैसों के बंटवारे से जुड़ी होने की आशंका है। पुलिस की कई टीमें सरायकेला, परसूडीह और आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दे रही हैं। पूछताछ में मिले नए सुराग रिमांड पर लिए गए सूरज कांरवा ने बताया कि वह अजीत...