सिमडेगा, जुलाई 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नीचे बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार की रात बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंटू केसरी ने की। बैठक में सावन मास के चौथी सोमवारी पर भव्य कांवड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि तीन अगस्त की रात सभी कांवडियों को नीचे बाजार दुर्गा मंदिर में उपस्थित रहने की अपील की गई है। वहीं चार अगस्त की सुबह सभी कांवडियां शंख् नदी से जल उठाकर केलाघाघ शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगें। कांवडिया सेवा संघ के पदधारियों ने नप से केलाघाघ रोड स्थित नाला को समय से पूर्व दुरुसत करने की मांग की ताकि कांवडियों को कोई परेशानी न हो। मौके पर शंभू कुमार साह, पिंटू अग्रवाल, सुनील साह, रविकांत साहू, विजय साह, डी अग्रवाल, राजु साहू, ईश्वर अग्रवाल, बंटी कसेरा, उदय साहू आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...