भागलपुर, अगस्त 5 -- सावन की चौथी सोमवारी को उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान और जल भरने के लिए नई सीढ़ी घाट, नमामि गंगे घाट और अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर कांवरियों की भारी भीड़ रही। रविवार की शाम से ही अजगैवीनाथ धाम पहुंचने वाली ट्रेनें और बसें केसरिया वस्त्र पहने कांवरियों से भरी थीं। रेलवे स्टेशन से गंगा घाट तक कांवरियों का दबाव बढ़ता गया। जगह की कमी के कारण कुछ संपन्न कांवरियों ने रेस्तरां में, जबकि गरीब तबके के कांवरियों ने शिविरों या सड़कों पर पन्नी बिछाकर समय बिताया। प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार को 1,568 डाकबम इनमें 1,528 पुरुष और 40 महिलाएं डाक प्रमाण पत्र लेकर अजगैवीनाथ धाम से प्रस्थान किए। वहीं, रविवार शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक 77,899 सामान्य बम प्रस्थान किए। कांवरियों का मानना है कि झारखंड के देवघर में स्थित कामना लिंग...