भागलपुर, अगस्त 5 -- सावन के चौथे सोमवार को अजगैवीनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष रूप से महिलाओं और कुमारी कन्याओं की संख्या अधिक थी। अजगैवीनाथ मंदिर में सुबह सरकारी पूजा के बाद दिनभर कांवरियों और आम श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखी, ताकि कांवरियों को पूजा करने में कोई असुविधा न हो। इसके लिए कांवरियों को समूहों में मंदिर में प्रवेश कराया गया। मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि सावन के सोमवार व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। इस दिन लगभग 60-70 हजार कांवरियों ने अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने बताया कि सावन में महिलाएं सौभाग्य और पुत्र प्राप्ति के लिए, जबकि कुमा...