मधुबनी, अगस्त 5 -- रहिका, निज संवाददाता। श्रावण मास की चौथी व अंतिम सोमवारी में अहले सुबह वेला से बाबा कपिलेश्वर नाथ को जलाभिषेक करने कांवड़ियों एवं भक्तों का तांता लगा हुआ था। बोल बम एवं हर हर महादेव के जयकारों से कपिलेश्वर मंदिर परिसर गूंजायमान हो रहा था। रविवार शाम से ही देर रात तक कांवरियों का जत्था जयनगर स्थित कमला नदी से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए कपिलेश्वर पहुंच रहे थे। ब्रह्ममुहूर्त में मुख्य पुजारी द्वारा पूजा एवं श्रृंगार करने के बाद शिवभक्तों के जलाभिषेक करने के लिए मंदिर मुख्य द्वार खोल दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर पुलिस बल कांवड़ियों एवं भक्तों को पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक करने के लिए कतार लगाया। भक्तों के भीड़भाड़ एवं जलाभिषेक करने में सुविधा को देखते हुए पूजा समिति एवं प्रशासन निगरानी रखें हुए थे। सावन माह के आखिर...