रुद्रपुर, मई 11 -- पंतनगर, संवाददाता। रुद्रपुर निवासी एक महिला ने अपने पुलिस इंस्पेक्टर पति पर तीन शादियां करने और अब चौथी शादी की तैयारी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र के बाद पंतनगर पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओमेक्स रिविएरा निवासी वैजयंती चंद ने बताया कि वर्ष 2019 में मथुरा में उनका विवाह हिंदू रीति-रिवाज से रुड़की हरिद्वार निवासी पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह से हुआ था। वर्तमान में वह रुद्रपुर में तैनात हैं। विवाह के समय आशुतोष ने खुद को तलाकशुदा बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि उनकी दूसरी पत्नी पूनम रानी से तलाक नहीं हुआ था और उससे उन्हें एक बेटी भी है। पहली पत्नी से तलाक ले लिया था। आरोप लगाया कि बिना तलाक लिए ही आशुतोष ने उनसे तीस...