गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे की पहली प्रस्तावित चौथी लाइन पर कवच सिस्टम लगाने की भी मंजूरी मिल गई है। बोर्ड से प्रस्ताव मांगने के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है। तीसरी लाइन के लिए पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। प्रस्ताव के अनुसार तीसरी रेल लाइन के साथ प्रस्तावित चौथी रेल लाइन पर भी सुरक्षा के लिए ऑटोमेटिक सुरक्षा प्रणाली 'कवच' और ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इसके साथ ही एक रूट का प्रस्ताव भी अलग-अलग खंड की जगह एक साथ मांगा है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेल प्रशासन ने प्रस्ताव के साथ डीपीआर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। कवच लगने से लोको पायलट को ब्रेक लगाने में और कोहरे जैसी कम दृश्यता की स्थिति में सिग्नल की स्थिति पता करने के लिए बाहर देखने की आवश्यकता नहीं होगी। सा...