गोरखपुर, जुलाई 26 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर-लखनऊ रूट पर चौथी लाइन के लिए अब घाघरा नदी पर नया पुल बनाने की जरूरत नहीं होगी। तीसरी लाइन के लिए बनाए गए पुल पर ही चौथी लाइन बनाई जाएगी। इस पुल पर एक अतिरिक्त रेल लाइन के लिए जगह छोड़ी गई थी। अब इसी पर लाइन बनाने की बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। घाघरा नदी पर गोंडा के पास बन रहा तीसरा रेल पुल बनकर तैयार हो गया। यह पुल 1.07 किलोमीटर लंबा है। निर्माण के समय इस पुल की चौड़ाई बढ़ा दी गई थी ताकि इस पर अप एवं डाउन की अलग-अलग लाइनें बनाईं जा सके। लेकिन जब चौथी लाइन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया तो नए पुल बनाने की जगह छोड़ी गई एक लाइन को ही चौथी लाइन के रूप में बनाने की योजना तैयार की गई। रेल प्रशासन ने इसके लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। गोरखपुर-लखनऊ मेन रेल ला...