गाज़ियाबाद, सितम्बर 12 -- गाजियाबाद। जिले के कॉलेज में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। चौथी मेरिट सूची गुरुवार को जारी हुई थी। जिसके आधार पर शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने वीएमएलजी, शंभू दयाल आदि कॉलेज में बीए, बीकॉम, एमकॉम जैसे विषयों में दाखिला लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के चेहरे पर नए शुरुआत की खुशी थी। जिले के कॉलेज में स्नातक के लिए चौथी मेरिट और परास्नातक के लिए दूसरी मेरिट गुरुवार को जारी हो गई थी। एमएमएच कॉलेज, वीएमएलजी कॉलेज, शंभू दयाल कॉलेज में मेरिट में शामिल छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर भी गुरुवार को ही भेज दिया गया था। जिसके बाद से शुक्रवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई। स्नातक और परास्नातक दोनों में 12 से 13 सितंबर तक दाखिले होंगे। शुक्रवार को चौथी मेरिट के आधार पर दाखिला लेने के...