गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में निर्माणाधीन इमारत पर काम करने वाली एक महिला श्रमिक की चौथी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सोमवार दोपहर को हुआ जब 24 वर्षीय महिला अनीता लेंटर का काम पूरा होने के बाद सफाई कर रही थी। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान अनीता के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के महरौनी तहसील के पड़वा गांव की मूल निवासी थी। वह अपने पति के साथ गुरुग्राम में एक निर्माण कंपनी के लिए बन रही बिल्डिंग में श्रमिक के तौर पर काम करती थी। दंपति पिछले लगभग दो महीने से यहां काम कर रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब अनीता सोमवार दोपहर को निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर लेंटर का काम खत्म होने के बाद सफाई कर रही थी। अचानक संत...