दरभंगा, अप्रैल 18 -- दरभंगा। डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हृदय रोग के मरीजों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। वहां की अधिकतर लफ्टि के बंद रहने से इलाज को आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को 105 सीढ़ियां चढ़कर भवन की चौथी मंजिल तक जाना पड़ता है। सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते मरीजों की सांस फूलने लगती हैं। भवन के कोने में लगी एक लफ्टि ही फिलहाल कार्यरत है। हालांकि लफ्टि कर्मी के अक्सर नदारद रहने से मरीजों को सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। गुरुवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की छह लफ्टि बंद थीं। एक लफ्टि ही काम कर रही थी। हालांकि लफ्टि चालक के वहां नहीं रहने पर मरीज उसके इस्तेमाल के लिए हम्मित नहीं जुटा पा रहे थे। मजबूरन हृदय रोग से पीड़ित मरीज धीरे-धीरे सीढ़ी चढ़कर चौथी मंजिल पर स्थित कार्डियोलॉजी विभाग की ओर बढ़ रहे थे। हांफने पर सीढ़ी ...