कौशाम्बी, फरवरी 12 -- कोखराज क्षेत्र की दो चचेरी बहनें लापता हो गईं। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी आठ फरवरी की रात अपनी चचेरी बहन के साथ बिना बताए घर से निकल गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चला। मंगलवार को पुलिस से ​शिकायत कर पिता ने यह भी बताया कि इसके पहले भी दोनों बहनें बिना बताए तीन बार घर से जा चुकी है। ऐसे में इस बार उनके साथ अनहोनी की आशंका भी है। पुलिस ने ​गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...