गुमला, मार्च 21 -- सिसई, प्रतिनिधि। केन्द्रीय महावीर मंडल सिसई के अध्यक्ष चौथी बार लगातार संदीप गुप्ता चुने गए। सिसई थाना रोड स्थित शिव मंदिर मे बुधवार को केन्द्रीय महावीर मंडल सिसई द्वारा आम बैठक बुलाई गई थीवहीं बैठक की अध्यक्षता संरक्षक तेज मोहन साहू ने किया।बैठक मे पूर्व अध्यक्ष संदीप गुप्ता द्वारा पुरानी कमिटी को भंग करने की घोषणा की गयी। और पुनः सर्वसम्मति से नयी कमिटी का चुनाव किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से संदीप गुप्ता को लगातार चौथी बार केंद्रीय कमिटी का अध्यक्ष चुना गाय, जबकि विनय केशरी को सचिव बनाया गया, उपाध्यक्ष के रूप में मुकेश ताम्रकार एवं विशाल साहू को जिम्मेवारी सौपी गयी सुमित महली को कोषाध्यक्ष, विनोद साहू सह कोषाध्यक्ष, तेज मोहन साहू, दिलीप गुप्ता, अनूप गुप्ता, रामानंद सिंह,नारायण यादव, एवं संजय वर्मा को संरक्षक बनाया ग...