नई दिल्ली, जुलाई 19 -- तमिलनाडु आधारित करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank Ltd) एक बार फिर से बोनस शेयर दे सकता है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 24 जुलाई को बोर्ड की मीटिंग है। इसी मीटिंग में बोनस शेयर पर फैसला किया जाएगा। अगर बोनस शेयर देने पर कंपनी का बोर्ड सहमत हुआ तो 7 साल में पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर मिलेगा। बता दें, 24 जुलाई को ही करूर वैश्य बैंक की तरफ से तिमाही नतीजों का भी ऐलान किया जाएगा। यह भी पढ़ें- देश का दिग्गज बैंक दे सकता है बोनस शेयर, डिविडेंड का भी ऐलान संभवइससे पहले 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी करूर वैश्य बैंक ने इससे पहले निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर दिया है। बैंक ने पहली बार निवेशकों को 2002 में बोनस शेयर दिया था। तब बैंक की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था। 2010 में बैंक ने दूसरी बार...