मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर में नामांकन को लेकर चौथी बार आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। छह जुलाई तक अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को राज्य के इंटरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए 4 से 6 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। इंटर में नामांकन को लेकर ओएफएसएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से नामांकन की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए 24 अप्रैल से 3 मई तक आवेदन का मौका दिया गया था। इसके बाद अवधि विस्तार करते हुए 8 मई तक किया गया। इसके बाद 14 से 20 मई तक पुनः विस्तारित किया गया। अब अंतिम रूप से 6 जुलाई तक बढ़ाया गया है। बोर्ड ने निर्देश द...