बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। इस साल गंगा बाया नदी में चौथी बार आई उफान से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। चमथा दियारे के हजारों हेक्टेयर खेतों में 5 से 8 फीट ऊंचा बाढ़ का पानी जमा हो चुका है। अब किसानों के समक्ष आगामी रबी खेती समय पर शुरू करने पर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। किसानों ने बताया कि वे हर साल अक्टूबर माह में अपने खेतों में सरसों की बुवाई करते आ रहे थे। इस साल लगातार चौथी बार गंगा बाया नदी में आई उफान से दियारा का इलाका इस सितंबर माह में जलमग्न हो गया है। गंगा बाया नदी के जलस्तर में अभी वृद्धि भी लगातार जारी ही है। इससे खेतों में जमा पानी और अधिक बढ़ने का अनुमान है। चमथा- एक पंचायत के प्रवीण कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ छोटे सिंह मुकेश सिंह आदि किसानों ने कहा कि गंगा बाया नदी में विगत जुलाई माह में आ...