नई दिल्ली, मार्च 25 -- Share buyback: शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए 25 मार्च को होने वाली बोर्ड मीटिंग से पहले मंगलवार के कारोबारी सत्र में स्मॉल-कैप स्टॉक SIS में 1.15 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सुबह 9:30 बजे, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर SIS का शेयर Rs.330.05 पर कारोबार कर रहा था।कंपनी ने क्या कहा कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 25 मार्च, 2025 को होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ कंपनी के इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और यदि उचित समझा जाएगा, तो उसे मंजूरी दी जाएगी।" यह पिछले चार सालों में SIS द्वारा किया गया चौथा इक्विटी शेयर बायबैक है। कंपनी ने पहले टेंडर ऑफर पद्धति के जरिए से 2021, 2022 और 2023 में बायबैक किया था। बता दें क...