मऊ, जुलाई 4 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के दरगाह स्थित महान संत सैयद मीरा शाह बाबा के मजार पर गुरुवार को चौथी बराम के मेला का आयोजन किया गया। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक इस मजार पर सुबह सात बजे से ही बड़ी संख्या में जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। जो देर शाम तक जारी रहा। बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग बाबा के मजार पर पहुंचे और अपने शीश को झुका अपने एवं अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। मजार पर सामूहिक दुआ का भी आयोजन किया गया एवं मुल्क में अमन-चैन कायम रहने एवं अपासी सौहार्द बनाए रखने की दुआ की गई। मजार स्थल के बाहर बड़ी संख्या में दुकानें सजी हुई थीं। यहां मेला में आई महिलाओं एवं बच्चों ने जम कर खरीदारी की। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद भी उठाया। मेला एवं मजार कमेटी के अध्यक्ष सैयद सबी अहमद ने बताया कि इस मजा...