पटना, मई 26 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि भारत का दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह आर्थिक नीतियों सुधारों, वैश्विक दृष्टिकोण तथा नेतृत्व की दूरदर्शी परिणाम का परिचायक है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच, योजनाओं, नीतियों, दृष्टिकोण तथा उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है। प्रेम रंजन पटेल ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू जीएसटी देश के कर ढांचे में अब तक का सबसे बड़ा सुधार कर समान कर प्रणाली है। इससे व्यापार को आसान करना और डिजिटल लेन-देन कालाधन और भ्रष्टाचार पर प्रभावी लगाम लगाना संभव हुआ है। प्रधानमंत्री की विदेश नीति तथा वैश्विक मंचों पर सक्रियता ने भारत को एक स्थिर आर्थिक स्थिति के रूप में प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...