मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार को प्रसिद्ध समाजसेवी सह एसपी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर स्व. राज कुमार सोनी की पुण्यतिथि उनके मुंगेर स्थित सामाजिक एवं धर्मीय गतिविधियों के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और परिवारजन उपस्थित थे। मौके पर विद्वान ब्राह्मणों ने आत्मशांति को लेकर श्रद्धा पूर्वक पूजा एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया। पूजा के बाद गरीबों को भोजन कराया गया। साथ ही ब्राह्मण भोजन एवं बटुक भोजन का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर उनके पुत्र निकेत कुमार सोनी (गोल्डी), गौरव कुमार सोनी (गोलू), माता, भाई-बहन तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्व. सोनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...