पिथौरागढ़, दिसम्बर 14 -- पिथौरागढ़। लोहाकोट निवासी प्रियंका चौथी पीढ़ी में सेना में शामिल होकर परिवार का गौरव बढ़ाएगी। प्रियंका के परदादा, दादा व पिता सूबेदार मेजर रिटायर किशन सिंह कन्याल सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं। प्रियंका ने बताया कि गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से उत्तीर्ण किया और वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा में 27वां स्थान हासिल किया। पिता की प्रेरणा से प्रेरित होकर वह वायु सेना में शामिल हुई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व भाई को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...