उन्नाव, दिसम्बर 3 -- चकलवंशी। क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय नवविवाहिता शादी के चौथे दिन मायके तो लौटी, लेकिन पांचवे दिन ही प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई। युवती की मां ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी माखी थाना क्षेत्र के गांव बौनामऊ में 25 नवंबर को धूमधाम से संपन्न हुई थी। शादी के बाद 30 नवंबर को बेटी चौथी पर मायके आई थी। परिवार को उम्मीद थी कि बेटी कुछ दिन घर पर रहेगी, लेकिन एक दिसंबर की सुबह वह अचानक घर से बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि वह हसनगंज क्षेत्र के गांव महदीखेड़ा निवासी धर्मेंद्र के साथ फरार हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तनाव में आ गए और पुलिस से मदद मांगी। थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर नामजद ...