साहिबगंज, जुलाई 22 -- साहिबगंज। चौथी झारखंड राज्य ओपन जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता की मेजबानी साहिबगंज जिला करेगा । राष्ट्रीय जेवलिन डे पर सात अगस्त को यहां सिदो कान्हू स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे से भव्य आयोजन होगा । प्रतियोगिता का आयोजन कुल चार वर्गों बालक एवं बालिका अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 साल एवं महिला व पुरुष ओपन आयु वर्ग में किया जाएगा । राज्य के कोई भी एथलीट प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं लेकिन उनके पास एएफआई आईडी कार्ड होना चाहिए। नामांकन की अंतिम तिथि पांच अगस्त है। झारखंड राज्य के राष्ट्रीय जूनियर पदक विजेता सविता मुर्मू , जामताड़ा,आकाश यादव, साहेबगंज , शिल्पा कुमारी (साईं रांची), हेमंत कुमार (पलामू), विष्णु मुर्मू (देवघर) राज्य स्तरीय पदक विजेता नीरज यादव, शानू यादव, पृथ्वी राज मंडल,विवेक यादव, युवांश देव, शिवम मंडल,सचिन यादव, काज...