निज प्रतिनिधि, जुलाई 1 -- ऑनलाइन गेम की लत बच्चों के लिए खतरनाक और जानलेवा बनती जा रही है। ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिले से आया है। यहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाले दो छोटे बच्चे मोबाइल गेम के चक्कर में अपने घर से भाग गए। दोनों अपने घर से कॉपी और पेन खरीदने की बात कहकर निकले थे। लापता होने के बाद परिजन ने पुलिस से मदद मांगी। कुछ घंटों बाद उनके 100 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के फरक्का में होने की सूचना मिली। बच्चों ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन गेम में टास्क मिला था। उसे ही पूरा करने के लिए वे घर से भागे थे। यह सुनकर घर वालों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। यह मामला भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड का है। हरदेवचक पंचायत के धीरेंद्र भारती का बेटा चंचल राज और धुनियाचक के डब्लू पासवान का बेटा आशीष 28 जून को लापता हो गए थे। पश्चिम बंगाल के फर...