लखीसराय, अगस्त 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। अशोकधाम में चौथी और अंतिम सोमवारी पर भारी संख्या में भक्त पूजा करने उमड़े। अहले सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भारी भीड़ के कारण एक किलोमीटर तक लंबी कतारें लग गईं थीं। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, एक लाख साठ हजार से भी अधिक भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान कई पदाधिकारियों ने भगवान भोलेनाथ का पूजा किया। कंट्रोल रूम के पास मेडिकल कैंप भी नही दिखा। सावन माह में शिवभक्तों के आस्था का केन्द्र लखीसराय के कई शिव मंदिर एवं शिवालय बना है। अशोकधाम मंदिर, श्रृंगीऋषि धाम, रामेश्वरम धाम, गौरी शंकर धाम सहित कई अन्य शिवालय है जहां हजारों लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक के लिए सूबह से ही जुटे रहे। सावन माह के चौथी सोमवारी पर अशोकधाम सहित अन्य मंदिरों में शिवभक्तों के जयकारे बोलबम, हर हर म...