शामली, जुलाई 14 -- गत 12 से 13 जुलाई को शहर के उद्यम सिंह खेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चौथी उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर, कैडेट, सीनियर एवं वेटरन ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश 24 जिलों से लगभग 200 से अधिक महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। रविवार को प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंकों के साथ बागपत टीम को पहला, शामली को द्वितीय, एवं मेरठ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय ग्रेपलिंग कमेटी के चेयरमैन दिनेश कपूर एवं शामली जिला खेल अधिकारी अश्वनी त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता का समापन शामली जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष हरवीर मालिक एवं शामली ग्रेपलिंग कमेटी के अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता के दौरान विगत माह अस्ताना कजाकिस्तान मे हुई ग्रेपलिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता...