आगरा, नवम्बर 23 -- चौथी आइसस्टॉक समर नेशनल चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ। लड़ामदा स्थित होली लाइट पब्लिक स्कूल में तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रो.एसपी सिंह बघेल ने जीवन में सकारात्मक रहने, कड़ी मेहनत करने और स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और चरित्र निर्माण का माध्यम है। उन्होंने महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन की विशेष सराहना की और कहा कि देश की बेटियां हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश, गुजरात, महा...