बेगुसराय, सितम्बर 9 -- बलिया, एक संवाददाता। गंगा का जलस्तर लागातार चौथी वार बढ़ते जा रहा है जिससे विगत दो माह से दियारावासी परेशान हैं। बाढ़ के पानी में लागातार बढ़ोतरी जारी है। विगत तीन दिनों में गंगा का जलस्तर में एक फीट से अधिक की वृद्धि आंकी गयी है। लागातार हो रही जलस्तर में वृद्धि से दियारा वासियों की मुश्किलें एकवार फिर बढ़ने लगी है। सड़कों पर तीन से चार फीट बाढ़ का पानी फैले रहने से लोगों का आवागमन भी बाधित हो रहा है। तुलसीटोल बांध से दक्षिण मुख्य सड़क पर पानी फैले रहने से पहाड़पुर पंचायत के हनुमान नगर, परमानंदपुर पंचायत के मिर्जापुर, हसनपुर, किसनपुर, परमानंदपुर, लाल दियारा, सोनवर्षा, कमालपुर, सोनदीपी आदि गांवों का आवागमन बाधित हो गया है। जबकि शादीपुर गांव के समीप भी मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी तीन फीट से अधिक रहने से शादीपुर, सहबेग...