कौशाम्बी, मई 16 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जहां बच्चों की संख्या कम मिली। वहीं चौथी और पांचवीं कक्षा के बच्चे ठीक से अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाए। परिसर में गंदगी पर डीएम ने नाराजगी जताई। शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 231 बच्चों के सापेक्ष 130 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। एमडीएम डिजिटल अटेंडेंस में 188 बच्चों की उपस्थित दिखाई गई थी। इस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक से पूछा कि छात्रों की संख्या बढ़ाकर क्यों भरी गई। प्रधानाध्यापक इस बाबत संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। डीएम ने छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्हों...