जमशेदपुर, सितम्बर 25 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के तत्वावधान में इस वर्ष का चौथा बाल मेला 14 से 20 नवंबर तक बोधि मैदान, गरम नाला (राजेंद्र विद्यालय के समीप) में आयोजित होगा। इस संबंध में आयोजित बैठक में मेला संयोजक के रूप में सुधीर सिंह का चयन किया गया।बैठक में मंजू सिंह ने बताया कि बाल मेले की तैयारियों को लेकर प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनी पर विस्तार से चर्चा की गई। 14 नवंबर को मेले का उद्घाटन और 20 नवंबर को समापन समारोह होगा। विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर के सभी स्कूलों के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इच्छुक बच्चों को इस वर्ष भी गूगल फार्म भरना होगा, जिसे जल्द ही स्कूलों में भेजा जाएगा। दुर्गा पूजा के बाद सभी स्कूलों को निमंत्रण पत्र भेजकर व्यक्तिगत रूप से संपर्क भी किया जाएगा।मंजू सिंह ने बताया कि मेल...