बरेली, सितम्बर 25 -- महिला अस्पताल में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। यहां एक महिला पति के साथ गर्भपात कराने आई थी। स्टाफ के सामने ही वह पति पर भड़क गई और आरोप लगाया कि चार बच्चे होने के बाद भी वह स्थायी परिवार नियोजन के लिए तैयार नहीं है। पहले भी उसका तीन बार गर्भपात हो चुका है। पति महिला से झगड़ने लगा और मारपीट की नौबत आ गई। स्टाफ ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बाकरगंज की रहने वाली 40 वर्षीया महिला गर्भवती है। वह बुधवार को पति के साथ महिला चिकित्सालय पहुंची। स्टाफ को बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और उसके पहले से चार बच्चे हैं। पति उसका गर्भपात कराने साथ आया था। स्टाफ ने जब कई गर्भपात कराने से शरीर पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में बताया तो महिला अपने पति पर भड़क गई। आरोप लगाया कि वह प...