गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्रोणाचार्य राजकीय कॉलेज की ओर से तीन दिवसीय चौथा अंतरराष्ट्रीय खेल अभियांत्रिकी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 10 से 12 अक्तूबर गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित होटल रेडिसन में सम्मेलन होगा। इसमें भारत-विदेशों से 150 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जिनमें प्रमुख शिक्षाविद, पीएचडी. शोधार्थी, खेल पेशेवर, स्टार्टअप इनोवेटर, वैज्ञानिक तथा सरकारी अधिकारी शामिल हैं। सम्मेलन का आयोजन स्पोर्ट्स इंजीनियरिंग एसोसिएशन इंडिया के साथ मिलकर द्रोणाचार्य कॉलेज की ओर से किया जा रहा है। यह द्विवार्षिक आयोजन खेल अभियांत्रिकी के क्षेत्र में ज्ञान विनिमय, अनुसंधान सहयोग और नवाचार आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। इस वर्ष सम्मेलन की प्रमुख आकर्षण होगी। लाइफटाइम स्पोर्ट...