खगडि़या, अगस्त 5 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर चौथम बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर चोर ने लाखों के गहने की चोरी कर ली। घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है। यह चोरी की घटना चौथम बाजार मुख्य चौक पर अवस्थित श्री राम ज्वेलर्स की बताई जा रही है। बताया जाता है कि दुकान का शटर काटकर चोरों द्वारा दुकान के काउंटर में रखें एक किलो चांदी एवं 30 ग्राम सोने के गहने चोरी कर ली। हालांकि दुकान का लॉकर इतनी मजबूत थी कि चोर ने उसे भी तोड़ने का प्रयास किया्र लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हो सका। वरना दुकानदार को काफी नुकसान हो जाता। इस बाबत दुकानदार गोपी साह ने सोमवार की शाम चार बजे बताया कि रोज की तरह रात को दुकान को बंद कर घर चला गया। लेकिन जब सुबह नींद खुली तो उन्हें फोन पर दुकान में चोरी होने की सूचना दी गई। इसके ब...