खगडि़या, सितम्बर 16 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड क्षेत्र में चल रहे राजस्व महाभियान कार्यक्रम को लेकर प्रखंड स्तरीय राजस्व महाशिविर का आयोजन आगामी 19 एवं 20 सितंबर को अंचल परिसर में लगाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए चौथम सीओ रवि राज ने सोमवार को बताया कि इस शिविर में प्रखंड के सभी पंचायतों के रैयतों के द्वारा उनके भूमि से संबंधित दस्तावेज जमा लिए जाएंगें। चौथम सीओ रवि राज ने बताया कि 16 सितंबर तक प्रखंड क्षेत्र के धुतौली पंचायत, पिपरा पंचायत, नीरपुर, तेलौछ, चौथम एवं रोहियार के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में छूटे हुए लोगों से अपना दस्तावेज प्रखंड स्तरीय शिविर में भी जमा करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...