खगडि़या, नवम्बर 22 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड के रोहियार पंचायत में विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय रोहियार एवं मध्य विद्यालय रोहियार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीडीओ द्वारा क्लास शिक्षकों को छात्रों की कम उपस्थिति पर चेतावनी देते हुए इसमें सुधार लाने को लेकर निर्देश दिया। जबकि दोनों ही विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वहीं पूछने पर बीडीओ के द्वारा बताया गया कि रोहियार पंचायत अवस्थित प्लस टू विद्यालय में छात्रों की स्थिति नगण्य देखी गई। जबकि मध्य विद्यालय रोहियार में छात्र उपस्थित थे, लेकिन संख्या कम थी। सभी छात्र विद्यालय के बाहर विद्यालय समय में खेल रहे थे। वहीं विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति एवं छात्रों की कम उपस्थिति पर ना...