खगडि़या, जुलाई 6 -- चौथम। एक प्रतिनिधि नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव शुरू होते ही नदियां अब आंख दिखानी शुरू कर दी है। सात नदियों से घिरे खगड़िया जिले में कई जगहों पर कटाव शुरू हो गया है। वहीं चौथम प्रखंड के सरसवा पंचायत अंतर्गत शिशवा गांव में तीन किलोमीटर में कोसी नदी का भीषण कटाव शुरू हो चुका है। कटाव की चपेट में एक सरकारी बिल्डिंग आ गई। जो कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकती है। इसके बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। बताया जाता है कि वहां कोसी नदी की धारा बदल गई है। ऐसे में कटाव को रोकना काफी मुश्किल है। बताया जाता है कि तीन किलोमीटर में कोसी नदी का कटाव हो रहा है। इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर कटाव का जायजा लेने के लिए शनिवार को चौथम प्रखंड प्रमुख शोभा देवी भी पहुंची। नदी की धारा बदली, रोकना होगा मुश्किल: जानकारों का मानना है कि 12 साल में क...