खगडि़या, फरवरी 13 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत हरदिया पंचायत में आवंटित किए गए पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि पर पूर्व से किए गए अतिक्रमण बुधवार को शांतिपूर्वक खाली करवा दिया गया। इसको लेकर जिला अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक एवं चौथम थाना पुलिस जिला अतिरिक्त पुलिस के बल मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने स्वत: अस्थायी रूप से बनाए गए अतिक्रमण को खाली कर दिया गया। बता दें कि इससे पूर्व जो अतिक्रमण हटाने गए अधिकारियों के टीम पर अज्ञात लोगों द्वारा बलवा की स्थिति कर दी गई थी। जिसके बाद अधिकारियों की टीम द्वारा चौथम थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। विदित हो कि पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि सरकार के द्वारा आवंटित की गई थी। जो गैर मजरुआ आ...