खगडि़या, मई 25 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के पुरानी हरदिया में भोज खाकर लौट रहे बलहा निवासी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। चौथम थाना में दिए गए आवेदन में बलहा बाजार निवासी भवेश कुमार यादव के पुत्र रॉकी कुमार ने बताया कि बीती रात अपने चाचा और भाई के साथ भोज खाकर पुरानी हरदिया से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही नई हरदिया बसबिट्टी के पास मेरा ई रिक्शा पहुंचा। एकाएक कन्हैया कुमार अपने अन्य तीन साथियों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर आया और आते ही ई रिक्शा को रोकने का इशारा किया। जैसे ही रिक्शा रुका गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। हो हल्ला करने पर आसपास के आदमी आए तब जाकर सभी वहां से भाग गए। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...