खगडि़या, जून 12 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलाघाट-करुआमोड़ सड़क में इनदिनों लोगों को जाम की समस्या से ज्यादा सामना करना पड़ रहा है। वही इस ओर कोई अधिकारिक ठोस पहल नहंी होने से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों ने बताया जाम रहने के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है। यहाँ जाम लगना आम बात है। बताया जाता है कि बदला घाट में रैक प्वाइंट खोला गया है। इसी को लेकर आये दिन बदला-करुआ सडक के ब्रह्मा गाँव के समीप जाम लगा रहता है। जिसके कारण कई लोगों का ट्रेन छूट जा रहा है। कई लोग का समय पर इलाज के लिए नहीं पहुँच पा रहे है। जाम की समस्या से लोग परेशान है। चार दिन पहले कई घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। करुआ निवासी राजीव कुमार, सौरव कुमार, रंजीत कुमार, नवटोलिया निवासी संजय कुमार, पिपरा निवासी...