खगडि़या, जुलाई 6 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी बौरने पंचायत के सोनवर्षा घाट और डुमरी पुल के बीच एनएच 107 पर शनिवार की शाम को दो बाईकों मक आमने सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायल की पहचान बेलदौर थाना के कोहवा बासा निवासी भूटो शर्मा के पुत्र पप्पू शर्मा, मुंगेर जिला के झउआ दियारा गाँव निवासी दाबो शर्मा के पुत्र मनखुस कुमार, चौथम थाना के लालपुर तिरासी गाँव निवासी छोटेलाल चौधरी के पुत्र चितरंजन कुमार व मनकून शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा के रूप में हुई है। बताया जाता है की चितरंजन कुमार व राहुल शर्मा एक बाइक पर सवार होकर उसराहा से सोनवर्षा घाट के तरफ आ रहा था। जबकि पप्पू शर्मा व मनखुस कुमार दूसरे बाइक पर सवार होकर सोनवर्षा से उसराहा के तरफ जा रहा था। जहाँ डुमरी पुल सोनवर्षा के बीच एनएच 107 पर दोनों बाइक में आमने सा...