खगडि़या, अप्रैल 27 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत तेलौंछ पंचायत के पांच मिडिल स्कूलों से पास किए छात्र एवं छात्राएं अब नवम वर्ग में नामांकन पिपरा स्थित ब्रह्मा इंटर स्कूल में करा सकेंगे। तेलौंछ पंचायत की मुखिया दिव्या कुमारी एवं मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा के पहल पर शनिवार को खगड़िया डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने ब्रह्मा इंटर स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखित आदेश दिया है। दरअसल में अब पंचायत के ही हाई स्कूल में नामांकन का आदेश है, लेकिन तेलौंछ पंचायत का क्षेत्रफल काफी बड़ा रहने और नौ किलोमीटर दूर हाई स्कूल रहने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होता। इसीलिए मुखिया दिव्या कुमारी द्वारा इसको लेकर डीईओ को लिखित में आवेदन देकर मध्य विद्यालय तेलौंछ, मध्य विद्यालय छोटी तेलौंछ, मध्य विद्यालय बड़ी तेलौंछ, मध्य विद्यालय फकीर टोला ...