खगडि़या, अक्टूबर 9 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना परिसर में बुधवार को बुथ स्तर के बुनियादी सुविधा एवं भौतिक सत्यापन को लेकर बूथ सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता चौथम सीओ रविराज कुमार ने किया। मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में पड़नेवाले सभी बूथों के बुनियादी सुविधा सहित आवागमन, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, रैंप आदि की व्यवस्था, बूथ स्तर के सरकारी वैधानिक तमाम सुविधाओं को ध्यान में रखकर सेक्टर पदाधिकारी एबं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से बूथ की स्थिति का भौतिक जायजा लेने का निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने शाम तक सारे बुथों के स्थिति का रिपोर्ट अंचल कार्यालय में जमा करने का निर्दे...