खगडि़या, जून 25 -- चौथम। एक प्रतिनिधि बिजली चोरी मामले में आदाबारी गांव के दो लोगों के खिलाफ चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जेई विकास कुमार के आवेदन पर चौथम थाना क्षेत्र के अदाबारी निवासी गुड़िया देवी पति रंजीत पोद्दार एवं कारे रजक पिता अधिक रजक के खिलाफ बिजली चोरी मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि अभियंता द्वारा आवास परिसर में बाइपास कर बिजली चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए गुड़िया देवी एवं कार्य रजक पर बिजली विभाग को हानि होने की बात कहते हुए यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग के अधिकारी टीम द्वारा छापामारी की गई थी। जिसमें विद्युत विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार के अलावा कर्मी संतोष कुमार, विक्रांत कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...