खगडि़या, अगस्त 20 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को राजस्व महा अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। कैंपों का निरीक्षण सीओ रवि राज एवं एवं बीडीओ मो मिनहाज अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने राजस्व कर्मचारियों को कई निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि इन दिनों राजस्व अभियान के तहत डोर टू डोर पंजी तू के प्रति का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार से पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। जहां आवेदन लिया जा रहा है। साथ ही ऑनलाइन की सुविधा भी दी जा रही है। इधर सीओ ने कहा कि पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया है। कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर मध्य बोरने पंचायत भवन में मुखिया शशि भूषण भी शिविर में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...