खगडि़या, अक्टूबर 20 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। चौथम थाना क्षेत्र के मरांच गांव में एक चार वर्षीय एक बालक की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। मृत बालक की पहचान गोपाल कुमार के पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बालक बच्चा खेलने के क्रम में लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच रविवार की देर शाम में घर के बगल में गड्ढे से बालक का शव बरामद किया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दो दिनों में दो की डूबकर गई जान: चौथम थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में डूबकर एक बालक सहित दो लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव के कोसी नदी में नहाने के दौरान एक बालिका की मौत शनिवार को हो गई थी। मृतका की पहचान चौथम था...