खगडि़या, जून 26 -- चौथम। एक प्रतिनिधि बीएन तटबंध निर्माण को लेकर चौथम प्रखंड अंतर्गत भरपुरा गांव के कई किसान पूर्व के मुआवजा का मांग कर रहे हैं। जिस कारण भरपुरा गांव के निकट बीएन तटबंध का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप है। इधर डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर बुधवार को सदर एसडीओ धनंजय कुमार भरपुरा गांव के किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। बताया जाता है कि चौथम अंचल कार्यालय में एसडीओ धनंजय कुमार ने भरपुरा गांव के किसानों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीओ किसानों की समस्याओं से अवगत हुए। किसान अनिल साह ने बताया कि अस्सी के दशक में तटबंध का निर्माण किया गया था, लेकिन आज तक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। इसी कारण वे लोग मुआवजा की मांग को लेकर कार्य को रोके हुए हैं। हालांकि एसडीओ ने किसानों से कहा कि अभी वाला मुआवजा ले लीजिए। कार्य को होने दी...